जयनगर. अनुमंडल स्थित डीबी कॉलेज परिसर में एनएसयूआइ के प्रखंड अध्यक्ष शेख इम्तियाज अहमद के नेतृत्व में बुधवार को बैठक हुई. जिसमें मुख्य रूप से डीबी कॉलेज जयनगर में जिलाअध्यक्ष आलोक कुमार का आगमन हुआ. वहीं, कॉलेज अध्यक्ष सक्रिय छात्र नेता मोनाजिर शेख को बनाया गया. इसी कड़ी में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन काॅलेज इकाई की टीम गठित की गयी. बैठक में संगठन की मजबूती के लिए चर्चा की गयी. संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू की जायेगी. बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष अनुरंजन सिंह, सुरेंद्र कुमार महतो, आरिफ आदि थे. वहीं, मोनाजिर शेख, उपाध्यक्ष विशाल कुमार, सचिव मोहम्मद फैजान, संयुक्त सचिव मुकुंद कुमार, कोषाध्यक्ष मोहम्मद कैफ अली, मीडिया प्रभारी प्रशांत कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी रिजवान अली. कार्यकरिणी सदस्यों का भी चुनाव किया गया. फैजान अंसारी, मोहम्मद खालिद बिन निज़ामी, अनीश शर्मा, मोहम्मद मोहसिन शेख, मोहम्मद इरशाद चुने गये.
संबंधित खबर
और खबरें