बेनीपट्टी. मेघदूतम सभागार में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन और गणना प्रपत्र के संबंध में लोगों में जागरूकता फैलाने को लेकर मुखिया, सरपंच व पंसस सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की बैठक प्रमुख सोनी देवी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें गणना कार्य में बीएलओ को अपेक्षित सहयोग देने, गणना कार्य में सभी मतदाताओं को भाग लेने की अनिवार्यता व गणना प्रपत्र में आवश्यक प्रमाण जमा करने को लेकर चर्चा की गई. आमजनों को जागरूक करने पर विशेष जोर दिया गया है. इस दौरान बीडीओ महेश्वर पंडित ने कहा कि बीएलओ को गणना प्रपत्र उपलब्ध गया है. सभी बीएलओ के द्वारा अपने क्षेत्र में सभी मतदाताओं के घरों पर पहुंचकर गणना प्रपत्र भरवाने का कार्य शुरू किया जायेगा. जिसमें मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार कुल 11 में से तय श्रेणी के अनुसार प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू हो चुका है. ऐसे में पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में आमजनों को जागरूक करने का काम करेंगे. फॉर्म प्राप्त करने के बाद साक्ष्य संलग्न कर बीएलओ को उपलब्ध करायेंगे. विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी मिलकर सहयोग करें. चुनाव आयोग योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को प्रतिबद्ध है. इस अभियान को सफल बनाने में जनप्रतिनिधियों की भी भूमिका अहम और नैतिक जिम्मेदारी भी है. मौके पर उप प्रमुख अशोक कुमार चौधरी, मुखिया अमरेंद्र कुमार मिश्र उर्फ सुगन, शैलेंद्र कुमार झा, सरपंच कांति देवी, देवचंद्र सिंह, सरपंच प्रमिला देवी, पंसस संतोष कुमार चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम शंकर राय, रतीश मिश्र, रंजीत झा, अवधेश साफी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें