खुटौना. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की प्रक्रिया शुरू हुईं है. इसमें अब तक प्रखंड के कुल 1 लाख 54 हजार 179 मतदाताओं में से 1लाख 53 हजार 500 मतदाताओं को गणना फार्म वितरित किए जा चुके हैं. मिली जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रजनीश शंकर झा ने दी है. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह काम हो रहा है. कहा कि गणना प्रपत्र वितरण कर एवं उनके कार्यों का निरीक्षण कर अभियान के प्रगति की बारीकियों से निगरानी की जा रही है. कहा कि वर्तमान समय में प्रखंड के कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 54 हजार 179 में से लगभग 65 हजार मतदाताओं के नाम पहले ही 1 जनवरी 2003 की अंतिम गहन पुनरीक्षित मतदाता सूची में शामिल हो चुका है. वैसे मतदाताओं को केवल अपनी प्रविष्टियों की पुष्टि करनी है तथा गणना प्रपत्र भरकर जमा करना है. इसके अतिरिक्त यदि किसी मतदाता के माता या पिता में से कोई एक को इस विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के दौरान नामांकन के लिए उनसे संबंधित किसी भी दस्तावेज को प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 तक हर हाल में कर देना है.
संबंधित खबर
और खबरें