बेनीपट्टी. प्रखंड के त्योंथ पंचायत के तिसियाही खनुआटोल स्थित मध्य विद्यालय परिसर में शुक्रवार को डीएम आनंद शर्मा ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने जीविका दीदियों, बीएलओ व उपस्थित मतदाताओं को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में निश्चित रूप से भाग लेने को प्रेरित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के संविधान से उपर कुछ भी नही है और संविधान के आर्टिकल 326 में यह अंकित है कि भारत के मतदाता सूची में आप अपना नाम तभी रख सकते हैं, जब आप इस देश के नागरिक होंगे. जिसके लिये नागरिकता संबंधित प्रमाण मतदाता सूची में गहन पुनरीक्षण में प्रस्तुत करना अनिवार्य है. बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू है. इससे पहले यह वर्ष 2002 में हुआ था और 1 जनवरी 2003 में जो मतदाता सूची बनी थी वह इस पूरी प्रक्रिया में काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2003 की मतदाता सूची में जिनका नाम शामिल है, उन्हें गणना पत्र के साथ और कोई भी साक्ष्य दस्तावेज देने की आवश्यकता नही है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर 2003 की मतदाता सूची में नाम नही भी है तो भी घबराने की आवश्यकता नही है. अगर आपका जन्म 1 जुलाई 1987 के पहले हुआ है तो आपको प्रमाण संबंध सिर्फ अपना दस्तावेज देना है और 1 जुलाई 1987 के बाद और 2 दिसंबर 2004 के पहले हुआ है तो आपको अपने साथ-साथ अपने माता या पिता में किसी एक का प्रामाणिक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होगा, लेकिन जिनका जन्म 2 दिसंबर 2004 के बाद हुआ है, उन्हें अपने साथ-साथ अपने माता और पिता का भी प्रामाणिक दस्तावेज संलग्न करना आवश्यक होगा. उन्होंने यह भी कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आपके माता-पिता का नाम भी 2003 की मतदाता सूची में है तो आप अपने माता पिता के दस्तावेज के रूप में उसे भी गणना प्रपत्र के साथ दें सकते हैं और अगर उस मतदाता सूची में आपका और आपके माता-पिता का भी नाम नही है तो ऐसी परिस्थिति में चुनाव आयोग द्वारा अलग से 11 प्रामाणिक दस्तावेज संलग्न करने का प्रावधान किया गया है. जिसमें जन्म प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, वंसावली, दसवीं का सर्टीफिकेट व वासगीत पर्चा सहित अन्य शामिल है. इसलिये प्रमाण को लेकर पैनिक होने के बजाय विशेष गहन पुनरीक्षण के महत्व व प्रक्रिया को बेहतर तरीके से समझने की आवश्यकता है. जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता की जिले की स्वीप आइकॉन सह लोक गायिका पूनम मिश्रा ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान से संबंधित जागरूकता गीत भी प्रस्तुत की. कार्यक्रम के दौरान डीएम सहित अन्य अधिकारियों को त्योंथ पंचायत की मुखिया झा जुली रानी व पैक्स अध्यक्ष विवेक राय ने मिथिला की रीति रिवाज के अनुसार पाग व दोपट्टा से सम्मानित किया. मौके पर एडीएम मुकेश रंजन झा, एसडीएम शारंग पाणि पांडेय, डीपीआरओ परिमल कुमार, डीसीएलआर प्रशांत कुमार, बीडीओ महेश्वर पंडित, आरडीओ सह बीइओ अकरम नजफी, नगर पंचायत बेनीपट्टी के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. पीएन झा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें