सकरी. नवास -ए-रसूल हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 पारिवारिक सदस्य व साथियों ने कर्बला के मैदान में इस्लाम धर्म की रक्षा के लिए शहीद हुए थे. तब से आज तकमुसलमान इस शहादत की याद में हर साल मुहर्रम के 10 दिनों को इमाम हुसैन की याद में मनाते हैं. यह महीना सब्र और हक पर चलने की शिक्षा देता है. मुहर्रम की नवमी व दशमी तारीख को भारी संख्या में लोग शामिल होकर जुलूस की शक्ल में निकलते है. शनिवार को नौवीं के दौरान सकरी चौक पर चौकी मिलान किया गया. वहीं ,रविवार को मुहर्रम को लेकर अखाड़ा के साथ ताजिया जलूस निकाली गयी. सकरी में सिबोतर टोला, दहौड़ा दरभंगा, मोहन बढियाम चंदा टोला, सिबोतर टोला, विक्रमपुर, नवादा धनकी, सागरपुर, नया टोला इलाकों से दो दर्जन अखाड़ा पहुंचा. इस दौरान सभी ने अपने कला का प्रदर्शन किया. ताजिया मिलान किया. शांतिपूर्ण खेल के बाद सभी अपने अखाड़ा के साथ लौट गए. मौके पर एक नयी सोच कमिटी सकरी की ओर से पानी व मंच का आयोजन किया गया. अंचल पुलिस निरीक्षक सदर मधुबनी अखिलेश कुमार, पंडौल थानाध्यक्ष मो. नदीम व सकरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ एसआई दीपू कुमार, सुरेश चौधरी, अनिल कुमार सिंह, मो. जलालुद्दीन, रीना भारती, एएसआई माया कुमारी, अनिमा राज, अभिजीत कुमार, बिरबल साह, सीडी ठाकुर सहित दर्जनों पुलिस बल मुस्तैद रहे. नवास -ए-रसूल हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 पारिवारिक सदस्य व साथियों ने कर्बला के मैदान में इस्लाम धर्म की रक्षा के लिए शहीद हुए थे. तब से आज तकमुसलमान इस शहादत की याद में हर साल मुहर्रम के 10 दिनों को इमाम हुसैन की याद में मनाते हैं. यह महीना सब्र और हक पर चलने की शिक्षा देता है. मुहर्रम की नवमी व दशमी तारीख को भारी संख्या में लोग शामिल होकर जुलूस की शक्ल में निकलते है. शनिवार को नौवीं के दौरान सकरी चौक पर चौकी मिलान किया गया. वहीं ,रविवार को मुहर्रम को लेकर अखाड़ा के साथ ताजिया जलूस निकाली गयी. सकरी में सिबोतर टोला, दहौड़ा दरभंगा, मोहन बढियाम चंदा टोला, सिबोतर टोला, विक्रमपुर, नवादा धनकी, सागरपुर, नया टोला इलाकों से दो दर्जन अखाड़ा पहुंचा. इस दौरान सभी ने अपने कला का प्रदर्शन किया. ताजिया मिलान किया. शांतिपूर्ण खेल के बाद सभी अपने अखाड़ा के साथ लौट गए. मौके पर एक नयी सोच कमिटी सकरी की ओर से पानी व मंच का आयोजन किया गया. अंचल पुलिस निरीक्षक सदर मधुबनी अखिलेश कुमार, पंडौल थानाध्यक्ष मो. नदीम व सकरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ एसआई दीपू कुमार, सुरेश चौधरी, अनिल कुमार सिंह, मो. जलालुद्दीन, रीना भारती, एएसआई माया कुमारी, अनिमा राज, अभिजीत कुमार, बिरबल साह, सीडी ठाकुर सहित दर्जनों पुलिस बल मुस्तैद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें