Madhubani : जेएमडीपीएल महिला कॉलेज में डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने प्रधानाचार्य का किया पदभार ग्रहण

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना से चयनित डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने जेएमडीपीएल महिला कॉलेज में पूर्णकालिक प्रधानाचार्य का पदभार शुक्रवार को ग्रहण किया.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | August 1, 2025 5:18 PM
an image

मधुबनी . बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना से चयनित डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने जेएमडीपीएल महिला कॉलेज में पूर्णकालिक प्रधानाचार्य का पदभार शुक्रवार को ग्रहण किया. पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. अर्चना कुमारी ने नए प्रधानाचार्य को औपचारिक रूप से प्रभार सौंप दिया. महिला कॉलेज के नए प्रधानाचार्य डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने 26 जून 2003 को रामदयालु सिंह कॉलेज मुजफ्फरपुर में सहायक प्राध्यापक के पद पर योगदान दिये थे. इन्होंने बताया कि महिला कॉलेज में अध्यनरत छात्राओं के हित में कार्य मेरी पहली प्राथमिकता होगी. कॉलेज का जल्द से जल्द समय पर नैक से मूल्यांकन कराया जाएगा. महाविद्यालय में वित्तीय संसाधनों के संवर्धन के लिए लगातार प्रयास करूंगा. जिससे कि कॉलेज में आधारभूत संरचना का विकास संभव हो पाएगा. डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों को तेज किया जाएगा. महाविद्यालय में नामांकित छात्राओं के लिए वर्ग में 75 फीसदी की उपस्थिति को अनिवार्य किया जाएगा. इन्होंने बताया कि महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महाविद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत बीबीए एवं बीसीए की पढ़ाई शुरू करने के लिए प्रयास करूंगा. 4 वर्षीय स्नातक में शोध कार्य पर विशेष बल दिया. मौके पर आर एन कॉलेज पंडौल के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार चौधरी, सिंडिकेट सदस्य डॉ. अमर कुमार, डॉ. शिवकुमार, आरके कॉलेज के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. शशि भूषण कुमार, डॉ. निवेदिता कुमारी, डॉ. अरिंदम कुमार, डॉ. प्रवीण कुमार मंडल, डॉ. रिजवी, डॉ. मकबूल हसन, डॉ. संजय कुमार सुमन, डॉ. रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ. एन ओझा, प्रो. अशोक कुमार सहित महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version