मधुबनी. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में अधीनस्थ कार्यालय में पदस्थापित सरकारी कर्मियों का इन्युमरेशन फॉर्म भरवाने के संबंध जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आनंद शर्मा ने निर्देश दिया है. जिले के सभी कार्यालय प्रधान को लिखे पत्र में डीएम ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देश पर संविधान के अनुच्छेद 324 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 21 एवं अन्य सुसंगत धारा में निहित प्रावधान के तहत अहर्ता तिथि 1 जुलाई 2025 के आधार पर निर्वाचन सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य 25 जून से प्रारंभ है. निर्वाचन सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में वर्तमान निर्वाचन सूची में पंजीकृत सभी निर्वाचकों का ईएफ वितरण संग्रहण कार्य मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी कर रहे हैं. कार्यक्रम में सभी कार्यालय में पदस्थापित सभी सरकारी कर्मिकों से ऑनलाइन माध्यम से ईएफ डाउनलोड कर अथवा संबंधित बीएलओ से इएफ प्राप्त कर उसे भरकर अपलोड संबंधित बीएलओ के पास जमा करने के लिए विभागीय निर्देश प्राप्त है. संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा मधुबनी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय मधुबनी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें