Madhubani : बारिश से किसानों के चेहरे पर दिखी खुशी
वर्षा जल के अभाव में महीनों से धान की फसलों की बुआई को लेकर परेशान किसानों के लिए सुबह हुई बारिश राहत और सकून देने वाला हैं.
By SHAILENDRA KUMAR JHA | July 28, 2025 5:04 PM
लदनियां . वर्षा जल के अभाव में महीनों से धान की फसलों की बुआई को लेकर परेशान किसानों के लिए सुबह हुई बारिश राहत और सकून देने वाला हैं. खासकर छोटे एवं मध्यम वर्गीय परिवार जो खेती के लिए वर्षा जल पर ही निर्भर हैं. उन्हें राहत मिली हैं. वे किसान जो पंप से खेतों की सिंचाई कर धान की फसलों की रोपनी समय पर कर चुके हैं उनकी फसलों के उत्पादन के दृष्टिकोण से तो यह वर्षा अमृत के समान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .