राजनगर. कोसी नहर में पानी नहीं आने से प्रखंड के बलहा परिहारपुर के किसानों ने थाना पर प्रदर्शन किया. विभागीय पदाधिकारियो के आश्वासन के बाद किसानों का प्रदर्शन समाप्त हुआ. पश्चिमी कोशी नहर उगन्नाथ शाखा जो खजौली लक्ष्मीपुर ठाहर होते हुए गौरी मेरन लालापुर बलहा होते हुए परिहरपुर तक गयी है. इस शाखा नहर में इस साल पानी अल्प मात्रा में आया. इस कारण पानी से कोई काम नहीं हो पाया. किसानों का कहना था कि नहर में पानी की आपूर्ति नही होने से बलहा परिहरपुर मधुबनी टोल देहैट एवं बेल्हवार के 500 एकड़ से अधिक कृषि योग्य भूमि खेती से वंचित रह गया है. वर्षा नहीं होने से किसानों को नहर ही एकमात्र सहारा है. लेकिन नहर में पानी नहीं छोड़ा गया. बताया गया कि स्थानीय किसानों द्वारा लगातार आवेदन दिया गया. विभाग के कनीय अभियंता को कार्यपालक अभियंता को दिया गया. फिर भी नहर में पानी आपूर्ति नहीं किया जा सका. भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला महामंत्री सह विधानसभा संयोजक राजीव झा एवं परिहरपुर के पैक्स अध्यक्ष तथा रंजय कुमार झा के नेतृत्व में किसानों ने मधुबनी राजनगर मुख्य सड़क को जाम कर देने का निर्णय लिया. दूरभाष से इसकी सूचना बीडीओ एवं थानाध्यक्ष को दी गई. प्रदर्शन में मुख्य रूप से बबलू मिश्रा, विनोद शाह, सत्यनारायण चौरसिया, भरत चौरसिया, नवीन झा, प्रेम कुमार कामत, मनीष कुमार झा, रमेश कुमार झा, घूरन सदाई, रमेश सदाय, फीरन सदाय शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें