Madhubani News : हर समय चक्कर महसूस होना ब्रेन टीबी का लक्षण, चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

कई लोग मानते हैं कि टीबी सिर्फ सांस से जुड़ी बीमारी है, लेकिन यह समझना होगा कि फेफड़ों के अलावा भी टीबी कई प्रकार की होती है.

By GAJENDRA KUMAR | July 3, 2025 10:36 PM
feature

मधुबनी.

कई लोग मानते हैं कि टीबी सिर्फ सांस से जुड़ी बीमारी है, लेकिन यह समझना होगा कि फेफड़ों के अलावा भी टीबी कई प्रकार की होती है. जैसे दिमाग की टीबी. ऐसे तो दिमाग में टीबी एक-दूसरे से नहीं फैलती, लेकिन जब फेफड़ों की टीबी से संक्रमित व्यक्ति खांसता, छींकता है, तो संक्रमण का डर रहता है. टीबी उन्मूलन के लिए पूरे देश में युद्धस्तर पर प्रयास किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया कि इस दिशा में जिले में कई स्तर पर कार्य किया जा रहे हैं. टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. टीबी अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों एकजुट होने की जरूरत है. आमजन मानस की सहभागिता से ही टीबी को हराया जा सकता है.

ब्रेन टीबी के लक्षण :

सपुटम करियर को भी मिलेगा प्रोत्साहन राशि :

नयी गाइड लाइन में स्पुटम कैरियर के लिए भी निर्धारित प्रोत्साहन राशि भुगतान का प्रावधान किया गया है. स्पुटम कैरियर के रूप में मरीज का बलगम जरुरी जांच के लिए नजदीकी पीएचसी व एपीएचसी पहुंचाने पर दो सौ रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. एनटीइपी कार्यक्रम के तहत निजी क्लिनिक के चिकित्सकों के माध्यम से टीबी मरीजों का नोटिफिकेशन के रुप में पांच सौ रुपये तथा इलाज के अंत में सफल इलाज संबंधित रिपोर्ट करने पर प्रति मरीज पांच सौ रुपये का भुगतान किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version