लखनौर. आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में शुक्रवार को 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मृतका रूपम झा के भाई अजय झा ने इस मामले में अपने बहनोई चंदन कुमार झा, सास मुन्नी देवी, मौसेरी बहन खुशबू झा और मौसेरे भाई आयुष्मान झा को नामजद किया है. प्राथमिकी में सभी पर हत्या, दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है. मामले में पुलिस ने मृतिका रूपम के पति चंदन कुमार झा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर नामजद चंदन कुमार झा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा दिया. शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कानूनी कार्रवाई करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें