बासोपट्टी. बुधवार को नेपाल बॉर्डर के निकट महिनाथपुर एसएसबी चेक पोस्ट पर उपद्रवियों के साथ झड़प मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना में संलिप्त सरपंच पति राकेश साह को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इधर, पुलिस ने 18 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. करीब दो दर्जन से अधिक अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया शुरू की गयी है. बताते चलें कि महिनाथपुर चेक पोस्ट पर एसएसबी जवान तैनात थे. इसी दौरान अचानक उपद्रवियों ने एसएसबी जवान के साथ बहस करने लगे. एसएसबी जवान ने सही रास्ता बताया तो उपद्रवियों ने दो एसएसबी जवान को धक्कामुक्की कर मारपीट करने लगा. उपद्रवियों ने एक एसएसबी जवान से बंदूक भी जबरन छीनने का प्रयास किया. उपद्रवी एसएसबी जवान को ईट एवं पत्थर से मार पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. एसएसबी जवानों ने आत्मरक्षा में पांच राउंड हवाई फायरिंग भी की. अफरातफरी के दौरान महिनाथपुर निवासी महेंद्र पासवान के पुत्र भरत पासवान को गोली लग गई. दो एसएसबी जवान भी जख्मी है. जिनका उपचार चल रहा है. इस घटना को लेकर एसएसबी एवं पुलिस प्रशासन काफी चौकस है. घटना के बाद हर गतिविधियों पर अधिकारी नजर बनाए हुए है. इधर महिनाथपुर गांव में घटना को लेकर स्थिति सामान्य है. गोली कांड को लेकर स्थानीय ग्रामीण भयभीत है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एसएसबी जवान के हवाई फायरिंग से एक नागरिक जख्मी हुआ है. चेक पोस्ट पर एसएसबी जवान की तैनाती बढ़ा दी गयी है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि एसएसबी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें