मधुबनी. सावन महीने में फूल की बढ़ी डिमांड को देखते हुए व्यवसायी कोलकाता से फूल मंगाकर आपूर्ति कर रहे हैं. जिसके कारण फूलों की कीमत में अचानक उछाल आ गया है. फूल विक्रेता विनोद कुमार ने कहा कि कोलकाता से ही पूरे बिहार में फूल आता है. बारिश नहीं होने के कारण जिले में फूल की उपज कम हुई है. उपज कम होने व मांग बढ़ने के करन फूलों की बढ़ गयी है. फूल विक्रेता ने कहा कि एक महीने पहले शहर में पंद्रह टोकरी गेंदा के फूल प्रति दिन आता था. जबकि गुलाब, रजनी गंधा, कमल, मोगरा, चंपा चमेली फुल तीन से चार टोकरी प्रति दिन आता था. लेकिन अभी गेंदा फूल दो से तीन टोकरी प्रति दिन ही मिल पता है. उन्होंने कहा कि अभी सोमवारी व मधु श्रावणी को लेकर फूल की मांग बढ़ गयी है. फूल विक्रेता ने कहा कि एक महीने पहले गेंदा फूल 15 से 20 रुपये लड़ी मिलता था. जबकि अभी गेंदा फूल 40 रुपये लड़ी बिक रही है.वहीं चंपा, गुलाब, चमेली, रजनीगंधा व कमल फूल पहले 5 से 7 रुपये पीस मिलता था. लेकिन अभी 10 से 15 रुपये पीस मिल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें