सकरी. मुहर्रम पर्व के लिए अनुमंडल पदाधिकारी मधुबनी चंदन कुमार झा के नैतृत्व में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया. सकरी बाजार व पंडौल बाजार में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मधुबनी चंदन कुमार झा ने लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने का संकल्प के साथ किसी भी तरह की अफवाहों से बचने की अपील की. मुहर्रम के जुलूस को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. जुलूस में डीजे बजाने या प्रतिबंधित हथियार प्रदर्शन पर सख्त पाबंदी रहेगी. कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फ्लैग मार्च में पंडौल प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार राय, पंडौल थानाध्यक्ष मो. नदीम, सकरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, विकास कुमार,एएसआई रिना भारती, एएसआई लक्ष्मण चौबे,पुलिस अवर निरीक्षक माया कुमारी, एएसआई अभिजीत कुमार सहित दर्जनों पुलिस कर्मी शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें