Madhubani News : बिहार युवा आयोग के गठन ऐतिहासिक : रंजीत झा

जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने राज्य सरकार की ओर से बिहार युवा आयोग के गठन के निर्णय को ऐतिहासिक बताया है.

By GAJENDRA KUMAR | July 8, 2025 9:54 PM
feature

झंझारपुर. जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने राज्य सरकार की ओर से बिहार युवा आयोग के गठन के निर्णय को ऐतिहासिक बताया है. कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच और युवाओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष प्रमाण है. प्रदेश महासचिव श्री झा ने कहा, “बिहार युवा आयोग” राज्य के युवाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुखी बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है. यह आयोग शिक्षा, रोजगार, कौशल विकास एवं युवाओं के समग्र कल्याण से जुड़े विषयों पर सरकार को सुझाव देगा और विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन में सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि आयोग राज्य के स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र की नौकरियों में प्राथमिकता दिलाने, राज्य से बाहर कार्यरत या अध्ययनरत युवाओं के हितों की रक्षा करने तथा नशामुक्ति जैसे सामाजिक सरोकारों पर भी कार्य करेगा. यह निर्णय बिहार की युवा शक्ति को सही दिशा, अवसर और मंच प्रदान करेगा. जिससे वे राज्य के विकास में अग्रणी भूमिका निभा सके. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह कदम उनके नेतृत्व की संवेदनशीलता और सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रमाण है. जनता दल (यूनाइटेड) इस निर्णय का अभिनंदन करता है और इसे बिहार के सुनहरे भविष्य की आधारशिला मानता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version