अंधराठाढ़ी . कर्णपुर पंचायत के उप मुखिया राजाराम कामत का अनशन सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा. पूर्व मुखिया के सहयोगियों के अनुसार उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है. सूचना के बावजूद प्रशासन ने उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ना तो किसी चिकित्सक को नियुक्त किया है. और ना ही किसी पदाधिकारी ने उनकी सुधि ली है. राजाराम का अनशन स्थल कर्णपुर पंचायत स्थित अपने आवास पर है. अनशनकारी ने बताया कि अनियोजित और पारिवारिक सूची प्रमाणपत्रों की उपलब्धता आदि उनकी दो सूत्री मांगें है. उन्होंने बताया कि अनियोजित और पारिवारिक सूची प्रमाण पत्रों के लिए कई दिनों से अंचल कार्यालय का चक्कर काट रहे थे. सीओ प्रियदर्शनी से कई दिनों से बार-बार आग्रह करने के बाद भी उन्होंने इन प्रमाणपत्रों को निर्गत करने में अभिरूचि नहीं ली. निराश होकर उन्होंने प्रशासन को सूचित कर अपने निजी आवास पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये है. समाचार प्रेषण तक राजा राम कामत का अनशन जारी था.
संबंधित खबर
और खबरें