Madhubani News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह मना

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया.

By GAJENDRA KUMAR | July 9, 2025 10:14 PM
feature

झंझारपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया. जिसमें डेढ़ सौ छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रत्येक संकाय में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र के साथ नगद पुरस्कार भी दिया है. गुलाब विष्णु नर्सिंग कॉलेज के आयोजन में आयोजित व ललित नारायण जनता कॉलेज के जुबली हॉल में कार्यक्रम की शुरूआत हुई. जिसमें मुख्य रूप से कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रो नारायण झा, गुलाब विष्णु नर्सिंग कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद सिंह, समाजसेवी राघव चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी, बबलू शर्मा, एवीबीपी (एसएफडी) के प्रांत सह संयोजक शिव कुमार, निखिल कुमार, निरंजन कुमार उपस्थित रहे. गुलाब विष्णु नर्सिंग कॉलेज के अध्यक्ष ने कहा कि यही वो धरती है जहां शंकराचार्य को मंडन मिश्र की पत्नी ने शास्त्रार्थ में हराया था. शिक्षा बांटने से सुदर्शन यज्ञ की प्राप्ति होती है. तकनीकी युग में टेक्निकल शिक्षा लेना अभी जरूरी हो गया है. उन्होंने कहा कि एवीबीपी की स्थापना दिवस पर सम्मानित छात्राओं को पठन पाठन में किसी भी तरह की परेशानी हो तो संपर्क करें. वहीं प्रिंसिपल डॉ. प्रो. नारायण झा ने कहा कि ज्ञान की विपाशा व लगन हो तो दुनिया की किसी भी ऊंचाई को छूई जा सकती है. समाजसेवी राघव चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने कहा कि शिक्षा ऐसी नींव है जिससे सभी काम आसान हो जाता है. देश भी शिक्षा से ही आगे बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने में कठिनाई आने पर संपर्क करें. बबलू शर्म ने कहा कि 1949 में एवीबीपी की स्थापन राष्ट्र को पुनर्निर्माण के लिए किया गया था. इसके अलावा शिव कुमार, निखिल कुमार, निरंजन कुमार, नटवर झा आदि ने भी अपने वक्तव्य रखा. प्रतिभा सम्मान समारोह में विज्ञान संकाय से सनेहा कुमारी को प्रथम पुरस्कार, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र, द्वितीय पुरस्कार रजनीश कुमार को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र एवं श्रेया झा को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया. वाणिज्य संकाय में सनेहा कुमारी को प्रथम, नितीश कुमार सिंह को द्वितीय एवं शिवम कुमार को तृतीय पुरस्कार के रूप में मोमेंटो एवं प्रशस्ति दिया गया. कला संकाय में प्रतिभा कुमारी को प्रथम, कुमारी पुष्पांजलि द्वितीय एवं तृतीय मोनिका कुमारी मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं प्रथम पुरस्कार पाने वाले को नगद तीन हजार, द्वितीय पुरस्कार पाने वाले को दो हजार एवं तृतीय पुरस्कार पाने वाले को एक हजार नगद पुरस्कार दिया गया. बाकी सभी छात्रों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version