Madhubani News : किसानों के लिए राज्य व केंद्र सरकार कर रही बेहतर कार्य : अठावले

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने मिथिला हाट सहकारिता क्षेत्र में बहुउद्देशीय सहकारिता समिति बनाए जाने की घोषणा की.

By GAJENDRA KUMAR | July 17, 2025 10:11 PM
an image

झंझारपुर (मधुबनी). केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने मिथिला हाट सहकारिता क्षेत्र में बहुउद्देशीय सहकारिता समिति बनाए जाने की घोषणा की. इसमें मक्का, मखाना, बागवानी, ग्रामीण ऊर्जा व पानी को शामिल किया है. उन्होंने कहा कि किसानों को अपने उत्पादन के अलावा अन्य जगहों से भी आमदनी मिले, ऐसी पहल इसलिए की गयी है. किसानों को अपनी सामग्री को मोल भाव कर बेचने का प्लेटफार्म इस माध्यम से मिलेगा. इस दिशा में सहकारिता मंत्रालय ने काम करना शुरू कर दिया है. मंत्री ने कहा कि इंडिया का प्रणाम हर किसान के नाम पर काम कर रहा है. उन्होंने बिहार सरकार की ओर से किसानों के हित में किए गए कार्यों की चर्चा की. कहा कि नीतीश कुमार कृषि क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के पांच प्रण को किसानों के बीच उतारने की जरूरत है. सहकारिता मंत्रालय एक साल में अपने बजट को 661 करोड़ रुपये से ज्यादा किया है. देश में मोदी व बिहार में नीतीश कुमार किसान सहकारिता और अन्य क्षेत्र में लगातार मिसाल कायम कर रहे हैं. कहा कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का 2024- 25 का बजट 14,225.47 करोड़ रुपये था, जो इस वर्ष 2025-26 में 661 करोड़ की बढ़ोतरी के साथ लगभग 1.4 % की बढ़ोतरी हुई. मंत्रालय का कुल बजट 14886 रुपये करोड़ हो गया है. 2024-25 के बजट में वेलफेयर शिड्यूल्ड कास्ट के लिए भारत सरकार ने 1,65,492.72 करोड़ का आवंटन किया था, जो अब इस साल वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट में शिड्यूल्ड कास्ट वेलफेयर के लिए भारत 2% की बढ़ोतरी के माथ 1,68,478 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. पिछले साल के मुकाबले में इस साल के बजट में 2960 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है. इसी प्रकार 2024-25 के बजट में वेलफेयर शिड्यूल्ड ट्राइब के लिए केंद्रीय बजट में 1,24,908.95 करोड़ का आवंटन किया था. इस वर्ष 2025-26 में 1,29,249.75 करोड़ का आवंटन किया है. पिछले साल के मुकाबले में इस साल के बजट में 4,340.8 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है. मौके पर वर्ल्ड कोऑपरेटिव इकोनामिक फॉर्म के फाउंडर चेयरमैन विनोद आनंद ने बताया कि अब सिर्फ एमएसपी से ही किसानों को फायदा की बात नहीं हो रही है. पांच नये सहकारिता गठन में मक्का के अलावा किसी का एमएसपी नहीं है. सहकारिता समिति किसानों को सीधे तौर पर अच्छा प्लेटफार्म, मोल जोल करने के बाद अपने उत्पादन का दाम स्वयं निर्धारित कर बेचने का अधिकार किसानों को दे रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मंत्री ने फोरम के वाइस प्रेसिडेंट प्रीति आनंद की ओर से गठित की गयी दो ग्रामीण फुटबॉल टीम (एक दरभंगा और दूसरे मधुबनी जिला ) के सभी 22 खिलाड़ियों को पुरस्कार पोशाक व कीट देकर सम्मानित किया. अठावले सरिसवपाही कॉलेज के मैदान में फुटबॉल मैच का उद्घाटन कर खुद मैच भी खेले. कार्यक्रम में संस्था के प्रकल्प अध्यक्ष मनीष संघानिया, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रीति आनंद, सीएनआइ अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version