मधुबनी. आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत सूची बद्ध अस्पताल रामशिला हेल्थ केयर हॉस्पिटल सकरी एवं खुटौना प्रखंड के बाघा कुसमार में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया. उद्घाटन झंझारपुर युवा राजद अध्यक्ष रवि रंजन कुमार राजा, मुखिया हीरा, सरपंच नथुनी साह, एचआर संदीप झा, मो. नसीम डॉ. रुबीना रहमान एवं डॉ. घनश्याम ठाकुर ने किया. वहीं, एचआर संदीप झा ने आगत अतिथियों को सम्मानित किया. शिविर में 700 से अधिक मरीजों को चिकित्सा सेवा के साथ दवाओं का वितरण किया गया. शिविर में जनरल मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूति रोग, हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञों ने मरीजों का इलाज किया. इसके साथ ही 200 से अधिक लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. नर्सिंग स्टाफ राजू, कामिनी, जितेंद्र कुमार एवं जुबेर खान मौजूद थे. अस्पताल के प्रमुख अधिकारी संदीप झा ने बताया कि रामशिला हेल्थ केयर हॉस्पिटल सकरी द्वारा निरंतर सुदूर ग्रामीण इलाकों में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं आयुष्मान भारत योजना के तहत उपलब्ध निशुल्क चिकित्सा सेवा के बारे में लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से कैंप का आयोजन किया गया है. अवसर पर रामशिला हेल्थ केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. फैजुल हसन ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों को धन्यवाद दिया.
संबंधित खबर
और खबरें