बिस्फी. थाना क्षेत्र के सिमरी पश्चिम टोल में मंगलवार को हुई हिंसक वारदात में घायल 20 वर्षीय मो.तुफैल की मौत इलाज के दौरान गुरुवार को हो गयी. इस घटना से पूरे गांव में आक्रोश है. मंगलवार की देर शाम मो.तुफैल एवं मो.आफताब उर्फ अलताब के बीच गाली गलौज हुई. इसी दौरान तुफैल के पेट में चाकू मार दिया. जिससे मो.तुफैल घायल हो गया. परिजन उसे क्रिब्स हॉस्पिटल मधुबनी ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत गुरुवार को सुबह हो गयी. घटना के बाबत चाचा मो.लाल बाबू के आवेदन पर बिस्फी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें