Madhubani : पंजी संधारण एवं कर्मियों को कार्य संस्कृति में सुधार लाने का निर्देश

दरभंगा के कमिश्नर डॉ. कौशल किशोर ने प्रखंड कार्यालय का सोमवार को निरीक्षण किया.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | June 16, 2025 6:09 PM
an image

झंझारपुर . दरभंगा के कमिश्नर डॉ. कौशल किशोर ने प्रखंड कार्यालय का सोमवार को निरीक्षण किया. इस दौरान सबसे पहले विभिन्न कमरों में जाकर यहां के कामकाज को देखा. फिर बीडीओ के कार्यालय प्रकोष्ठ में पहुंचकर प्रखंड एवं अंचल के दर्जनों संचिका का अवलोकन किया. इस दौरान कर्मियों एवं अधिकारियों को निर्देशित भी किया. कर्मियों द्वारा संचिका का संधारण सही तरीके से नहीं किए जाने से कमिश्नर खिन्न दिखे. कहा कि यहां की कार्य संस्कृति काफी बदहाल है. कर्मियों एवं अधिकारियों को अपने कार्य में स्मार्ट बनना पड़ेगा. जनता के कार्यों को स्मार्ट तरीके से निपटारा करने की जरूरत है. उन्होंने बीडीओ को स्मार्ट बनने को कहा. स्मार्ट तरीके से जनता के कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रखंड व अंचल में नजारत की संचिका को बेतरतीब तरीके से संधारण किया गया है. कमिश्नर ने कहा कि वह एक ऐसी पंजी का अवलोकन किया है, जो जनता दरबार से संबंधित है. कहा कि उनकी टिप्पणी दो-चार दिन में यहां आ जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया है. एक माह बाद अंचल कार्यालय का निरीक्षण करेंगे. जहां प्रखंड के फाइलों को फिर से मंगा कर अपडेट की जानकारी लेंगे. एक माह बाद भी सुधार नहीं होने पर संबंधित कर्मी व अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सीओ प्रशांत कुमार झा से 2019 में आई प्रलयंकारी बाढ़ में हुए विस्थापितो के बावत जानकारी ली. उन्हें समुचित व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ अभिलाषा पाठक, सीओ प्रशांत कुमार झा, सीडीपीओ कुमारी रजनी एवं आरओ मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version