Madhubani : डीएम ने विकास योजनाओं को ससमय क्रियान्वित करने का दिया निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को इस बैठक में अंतर्विभागीय समस्याओं का निष्पादन किया जाएगा.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | June 16, 2025 4:20 PM
an image

जिला स्तरीय सभी विभागों एवं अंतर विभागीय समन्वय की हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक एचआरएमएस पर 30 जून तक कैडर मैपिंग हर हाल में करना सुनिश्चित करें. उच्च न्यायालय में लंबित मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर कार्य करने का दिया निर्देश मधुबनी . जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में डीआरडीए स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ अंतर विभागीय समन्वय, विभिन्न विकास योजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता एवं कार्यालय गतिविधियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को इस बैठक में अंतर्विभागीय समस्याओं का निष्पादन किया जाएगा. ताकि विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके. उन्होंने कहा कि अपर समाहर्ता विभागीय जांच अंतर विभागीय मामलों के नोडल पदाधिकारी होंगे. जो संबंधित विभाग के मामलों को प्राथमिकता के साथ समाधान करवाना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही अगली सोमवारी बैठक में इसकी प्रगति संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक में प्राप्त भूमि अतिक्रमण, भूमि की उपलब्धता, भूमि का सीमांकन आदि मामलों को एडीएम राजस्व मुकेश रंजन देखेंगे. अगली बैठक में उसकी प्रगति से अवगत करवाना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि अंतर विभागीय मामलों में सिर्फ पत्राचार से काम नहीं चलेगा. इसमें तीव्रगति से समाधान करना होगा. ताकि विकास योजनाओं को ससमय क्रियान्वित किया जा सके. बैठक में शिक्षा विभाग के कुछ विद्यालयों में अतिक्रमण, भूमि की उपलब्धता एवं सीमांकन आदि मामलों को अविलंब समाधान के लिए अपर समाहर्ता मुकेश रंजन को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया. डीएम ने शहर में नवनिर्मित वृद्धजन आश्रम के अविलंब संचालन के लिए डीपीएम जीविका को नगर आयुक्त से समन्वय कर कार्य करने का निर्देश दिया. विद्युत अभियंता द्वारा पावर सब स्टेशन के लिए भूमि की उपलब्धता संबंधित मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम मुकेश रंजन को इसे सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर भूमि उपलब्धता का निर्देश दिया. डीएम ने जिले के शेष छुटे हुए टोला में नलजल योजना के क्रियान्वयन के लिए भूमि की उपलब्धता के लिए भी निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त कई विभागों द्वारा सड़क निर्माण के लिए भू अर्जन, कार्यालयों एवं योजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता, भूमि अतिक्रमण, एनओसी आदि मामलों को जिलाधिकारी ने अविलंब समाधान का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि अंतर्विभागीय मामलों का अविलंब समाधान करें. ताकि विकास कार्यों को तेज गति प्रदान की जा सके. डीएम ने इसके अतिरिक्त जिला नीलाम पत्र वाद, जिला स्तरीय जनता दरबार में प्राप्त आवेदन, सीपी ग्राम, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों, उच्च न्यायालय में चल रहे मामलों, सूचना का अधिकार, मानवाधिकार आदि से संबंधित मामलों की बारी बारी से समीक्षा की. नीलाम पत्र वादों की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को इसे सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया. नीलाम पत्र पदाधिकारी बड़े राशि वाले कम से कम पांच मामले का चयन कर उसका निष्पादन करें. सेवांत लाभ की समीक्षा के क्रम में ससमय सेवांत लाभ उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी विभागों के पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि रिटायर होने वाले कर्मियों से 6 माह पूर्व से ही उनके सेवांत लाभ से संबधित भुगतान के लिए प्रस्ताव स्वीकृति के लिए सक्षम प्राधिकार को भेज दें. ताकि सेवा निवृत्ति के दिन ही उन्हें सभी प्रकार के सेवांत लाभों को दिया जा सके. उन्होंने सीओ कार्यालय से संबंधित सेवांत मामले एडीएम एवं बीडीओ कार्यालय से संबंधित मामले डीडीसी को सघन मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. कर्मियों के लॉगबुक की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्यालयों में लॉग बुक का संबधित पदाधिकारी नियमित रूप से जांच करें. समीक्षा के क्रम में पुलिस, राजस्व, शिक्षा एवं आईसीडीएस में सबसे अधिक आवेदन लंबित पाए गए. जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय से निष्पादन करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर कार्य करें. इसमें थोड़ी भी शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी. डीएम ने डीपीएम हेल्थ एवं कार्यपालक अभियंता कोशी नहर प्रमंडल अंधराठाढ़ी को स्पष्टीकरण का निर्देश दिया. बैठक में नगर आयुक्त अनिल चौधरी, एडीएम मुकेश रंजन झा, एडीएम आपदा संतोष कुमार, एडीएम विभागीय जांच नीरज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, निर्देशक डीआरडीए, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version