Madhubani: प्रधान डाकघर में आईटी 2.0 सॉफ्टवेयर की हुई शुरुआत

जिले का सभी डाकघर में कामकाज ऑन लाइन हो गया. इसके लिए प्रधान डाकघर में नये सॉफ्टवेयर आईटी 2.0 की शुरुआत सोमवार को की गई.

By RANJEET THAKUR | August 4, 2025 4:13 PM
an image

मधुबनी. जिले का सभी डाकघर में कामकाज ऑन लाइन हो गया. इसके लिए प्रधान डाकघर में नये सॉफ्टवेयर आईटी 2.0 की शुरुआत सोमवार को की गई. इस दौरान हुए कार्यक्रम में डाक अधीक्षक संतोष कुमार ने सॉफ्टवेयर की शुरुआत केक काटकर किया. इस दौरान डाक अधीक्षक ने कहा कि नये सॉफ्टवेयर से डाक विभाग की सेवा अघिक सुलभ व पारदर्शी होगी. इससे आम लोगों को बेहतर और त्वरित सेवा मिलगी. उन्होंने कहा कि आईटी 2.0 एक नया डिजिटल प्लेटफार्म है. इसमें डाकघर का काम ऑनलाइन और रियल टाइम से होगा. इससे अब लेन देन ट्रैकिंग बुकिंग सब कुछ तुरंत होगा. वहीं जनसंपर्क निरीक्षक उषाकर नाथ ने कहा कि अब इससे लाभ लेने वालों के लिए ओटीपी सिस्टम होगा. जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी. हर कार्य का डिजिटल रिकार्ड रहेगा. गड़बड़ी की संभावना कम होगी. अब बुकिंग से लेकर डिलवरी रियल टाइम से होगी. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य डाकपाल अशोक कुमार झा, मनोज कुमार साहु, सीएन झा, आदित्य झा, देवेद्र सिंह, सिस्टम एडमीन रंजीत कुमार, सुबोध कुमार सहित सभी कर्मी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version