Madhubani : खुटौना . प्रखंड के नहरी गांव में विष्णु महायज्ञ को लेकर 501 कन्याओं ने मंगल कलश शोभा यात्रा निकाली. यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार साह तथा सचिव डॉ. रामस्वरूप साह के नेतृत्व में विभिन्न गांवों के कन्या, महिला तथा पुरुष गांव का परिक्रमा करते हुए नहरी गांव से सटे तालाब तट पहुंचकर कलश में पवित्र जल भरकर वापस यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित कर यज्ञ प्रारंभ किया. महा विष्णु महायज्ञ 21 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगी. नौ दिवसीय समारोह में तरह तरह के मीना बाजार तथा खेल तमाशे का भी इंतजाम किया गया. कलश शोभा यात्रा में पूर्व मुखिया शंभु सलहैता, डॉ. श्रवण कुमार, सचिन कुमार, संध्या स्वाति, दिनेश पासवान, अरविंद कुमार महतो, अजय कुमार महतो, वरूण कुमार महतो, रत्नेश्वर झा, बालेश्वर पासवान, बेचन, मिथिलेश, रंजीत, कमलेश, शंकर कुमार पासवान समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें