Madhubani : विष्णु महायज्ञ के लिए कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा

विष्णु महायज्ञ को लेकर 501 कन्याओं ने मंगल कलश शोभा यात्रा निकाली.

By DIGVIJAY SINGH | April 21, 2025 9:32 PM
an image

Madhubani : खुटौना . प्रखंड के नहरी गांव में विष्णु महायज्ञ को लेकर 501 कन्याओं ने मंगल कलश शोभा यात्रा निकाली. यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार साह तथा सचिव डॉ. रामस्वरूप साह के नेतृत्व में विभिन्न गांवों के कन्या, महिला तथा पुरुष गांव का परिक्रमा करते हुए नहरी गांव से सटे तालाब तट पहुंचकर कलश में पवित्र जल भरकर वापस यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित कर यज्ञ प्रारंभ किया. महा विष्णु महायज्ञ 21 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगी. नौ दिवसीय समारोह में तरह तरह के मीना बाजार तथा खेल तमाशे का भी इंतजाम किया गया. कलश शोभा यात्रा में पूर्व मुखिया शंभु सलहैता, डॉ. श्रवण कुमार, सचिन कुमार, संध्या स्वाति, दिनेश पासवान, अरविंद कुमार महतो, अजय कुमार महतो, वरूण कुमार महतो, रत्नेश्वर झा, बालेश्वर पासवान, बेचन, मिथिलेश, रंजीत, कमलेश, शंकर कुमार पासवान समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version