अंधराठाढ़ी. मदना पंचायत के वार्ड 10 में चहारदीवारी के अभाव में कब्रिस्तान की स्थिति दयनीय है. यहां के लोग कब्रिस्तान में चहारदीवारी की मांग वर्षों से करते आ रहे हैं. इसके बावजूद पहल नहीं की गयी. ग्रामीणों के अनुसार खुला कब्रिस्तान रहने के कारण आवारा पशुओं का आना- जाना लगा रहता है. जानवर कब्रों को क्षतिग्रस्त कर देते हैं. वित्तीय वर्ष 2006-2007 में इसकी घेराबंदी करनी शुरू हुई थी, लेकिन किसी कारणवश संवेदक आधे -अधूरे निर्माण कार्य कर भाग गये. तभी से इसका निर्माण कार्य पूर्ण करवाने की मांग पंचायत व जन प्रतिनिधियों से की जाती रही है. मदना पंचायत के मुखिया अफसाना खातून ने कहा कि योजना में लिया गया है. बरसात के बाद कार्य शुरू किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें