Madhubani : एपीएचसी गंगद्वार में मूलभूत सुविधाओं का अभाव

प्रखंड के गंगद्वार गांव स्थित एपीएचसी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | June 27, 2025 4:44 PM
an image

अंधराठाढ़ी . प्रखंड के गंगद्वार गांव स्थित एपीएचसी में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. इससे यहां आने वाले मरीजों एवं अस्पताल के स्टाफ को विभिन्न परेशानी झेलनी पड़ती है. इलाज कराने पहुंच रहे मरीजों को बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं है. जिस कारण मरीजों व उनके परिजन को खड़े रहना पड़ता है. या फिर नीचे फर्श पर बैठने के लिए विवश होना पड़ता है. ओपीडी में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रतिदिन लगभग 50 मरीज पहुचते है. बावजूद अस्पताल प्रशासन नजरअंदाज बना हुआ है. अस्पताल में चार शौचालय है. जिसमें एक भी उपयोगी नहीं है. इससे अस्पताल कर्मी व मरीजों को परेशानी होती है. परिसर में घास-फूस उग गये है. छत से प्लास्टर टूटकर नीचे गिर रहा है. बताया जा रहा है कि तीन साल पूर्व भवन का मरम्मत करवाया गया था. अस्पताल में सात कर्मी पदस्थापित है. जहां एक चिकित्सक सहित अन्य कर्मी शामिल है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मैनेजर गिरीश झा ने कहा कि समस्या के बारे में वहां के कर्मी द्वारा अवगत कराया गया है. अभी फंड नहीं मिला है. फंड मिलते ही समस्या का निदान करा दिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version