खजौली. थाना दिवस पर भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निबटारा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह एवं अंचल के नेतृत्व में किया गया. शिविर में कई मामलों का निबटारा हुआ. इसमें कन्हौली गांव के वंशीधर एवं देवनारायण झा के बीच भूमि विवाद था. सुनवाई में दोनों पक्ष उपस्थित होकर अपना-अपना पक्ष रखे. मामला रैयती बंटवारा से संबंधित था. दोनों पक्ष को आपस में बैठकर आपसी बंटबारा का निदेश दिया. भकुआ गांव निवासी रेखा देवी एवं सीताराम दास के बीच रैयती भूमि बंटवारा को लेकर विवाद था. सुनवाई के लिए दोनों पक्ष उपस्थित हुए. साक्ष्य के साथ अगली तिथि को सुनवाई के लिए बुलाया गया. मौक पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, प्रशिक्षु दारोगा निधि कुमारी, अंचल राजस्व कर्मचारी आशीष देव एवं लिपिक दीपक कुमार मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें