madhubani : पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री स्व. चतुरानन मिश्र जयंती मनाई

जिले के नाहर गांव स्थित उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री स्व. चतुरानन मिश्र की 100 वीं जयंती मनायी गई.

By RANJEET THAKUR | April 7, 2025 9:12 PM
an image

मधुबनी. जिले के नाहर गांव स्थित उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री स्व. चतुरानन मिश्र की 100 वीं जयंती मनायी गई. जयंती समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि स्व. चतुरा बाबू आजीवन समाज के कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए प्रयासरत रहे. उन्होंने अपने स्वच्छ राजनीतिक जीवन में सिद्धांत के साथ कभी समाझौता नहीं किया. महासेठ ने चतुरा बाबू शुरू किये गये विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उनके अधूरे विकास काम को आगे बढ़ाने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. डा. शुभेंद्र नाथ ठाकुर ने कहा कि प्रखर वामपंथी चिंतक चतुरा बाबू राजनीति में सुचिता के पक्षधर थे. राजनीति में वैचारिक मतभेद रहने के बावजूद व्यक्तिगत व सामाजिक जीवन में किसी के साथ विद्वेश नहीं रखते थे. भगवतीपुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष शंभु कुमार पप्पू की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को कृष्णानंद मिश्र, दमनानंद मिश्र, मयंक मिश्र, पूर्व एचएम श्यामनाथ झा, सरफराज आलम, लक्ष्मी मंडल, छोटू मिश्र, आशीष कुमार ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन चतुराबाबू के एकलौते पुत्र प्रमोदानंद मिश्र ने किया. इससे पूर्व सभी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version