झंझारपुर. प्रखंड क्षेत्र में 14 वर्ष तक की छात्राओं को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर (सरवाइकल कैंसर) से बचाव के लिए एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमावायरस) टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान का लक्ष्य कुल 251 छात्राओं को टीका लगाना है. जिसे तीन सत्रों में पूरा किया जाएगा. यह टीकाकरण अभियान कस्तूरबा गांधी विद्यालय, रामकृष्ण मिशन मध्य विद्यालय और उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड परिसर में चलाया जा रहा है. सत्र का शुभारंभ डॉ. उमेश कुमार ने किया. अवसर पर प्रधानाध्यापक राजनारायण सिंह, सुरेंद्र प्रसाद (यूनिसेफ), बीएम निकाय कुमार, विनीता कुमारी, कुरकुमार, शांति कुमारी और स्नोठा कुमारी, बबिता कुमारी (वार्डनर), और धीरेंद्र कुमार (ऑपरेटर) सहित कई व्यक्ति उपस्थित थे. टीकाकरण प्राप्त करने वाली छात्राओं में सुनीता कुमारी, अमृता कुमारी, अनिता कुमारी आदि शामिल थीं.
संबंधित खबर
और खबरें