Lok Sabha Elections: अमित शाह ने विपक्ष को बताया नेतृत्वविहीन, बोले- मोदी पूरा कर रहे कर्पूरी का सपना

Lok Sabha Elections: केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने झंझारपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में नरेंद्र मोदी एक मात्र नेतृत्वकर्ता हैं. विपक्ष नेतृत्वविहीन है.

By Ashish Jha | April 29, 2024 1:52 PM
an image

Lok Sabha Elections: पटना. भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. अमित शाह ने तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच सभा स्थल पर पहुंचे विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व है तो दूसरी ओर एक ऐसा गठबंधन है जिसके पास नेतृत्व ही नहीं है. अमित शाह ने कहा कि अगर इंडी गठबंधन की सरकार बनती है तो इनके पास प्रधानमंत्री का कोई चेहरा है क्या. अमित शाह ने कहा कि आप ही बताइये क्या लालू यादव देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या, स्टालिन और राहुल गांधी पीएम बन सकते हैं क्या. अगर गलती से इंडी गठबंधन की सरकार बन जाती है तो ये लोग एक-एक साल अलग-अलग प्रधानमंत्री बनेंगे. एक साल लालू जी प्रधानमंत्री बनेंगे, फिर एक-एक साल अन्य नेता और आखिर में थोड़ा कार्यकाल बचेगा तो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिलेगा.

राहुल ने कोरोना टीके का भी मज़ाक बनाया

अमित शाह ने कहा कि कोरोना काल में मोदी जी देश के सभी लोगों को टीका लगवाया. लेकिन, तब राहुल बाबा लोगों से कहते थे कि टीका मत लगवाइए यह मोदी टीका है. राहुल बाबा को शर्म करनी चाहिए कि कोरोना काल में उन्होंने टीके का मज़ाक बनाया. अमित शाह ने जेडीयू प्रत्याशी राम प्रीत मंडल के लिए वोट मांगते हुए कहा कि झंझारपुर की जनता इन्हें भारी मतों से विजयी बनाइये और देश में पीएम मोदी की सरकार बनाने का काम करें. झंझारपुर में एनडीए की ओर से जेडीयू कैंडिडेट रामप्रीत मंडल चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि महागठबंधन की ओर से वीआईपी प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ मैदान में हैं.

पूरा कर रहे कर्पूरी का सपना

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है कि बिहार और देश से जातिवाद को खत्म करना. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का मतलब है बिहार और देश से भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म करना. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने कभी पिछड़ों का हित नहीं किया. कर्पूरी ठाकुर को कभी सम्मान नहीं दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी जी को भारत रत्न का सम्मान दिया और उनके अधूरे सपने को अगर कोई पूरा कर रहा है तो वो नरेंद्र मोदी है. अमित शाह ने अमित शाह ने कहा है कि राहुल गांधी आरक्षण के मामले में लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. आरक्षण या कोटा खत्म करने पर कोई विचार नहीं हो रहा.

देश को मोदी पर भरोसा

उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए मोदी सरकार ने अनेकों काम किए हैं. यही वजह है कि आज देश और बिहार प्रदेश के लोगों को पीएम मोदी पर भरोसा है. अमित शाह ने दावा किया कि बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी और देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को आगे ले जाना चाहते हैं, वहीं दूसरी तरफ लालू यादव और आरजेडी बिहार को लालटेन युग की ओर ले जाना चाहते हैं.

संजय झा ने गिनाये विकास के काम

मंच पर चढ़ते ही उन्होंने सीता माता की धरती से श्रीराम के नारे लगवाए. भारी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. मंच पर राज्यसभा सांसद संजय झा, नीतीश मिश्रा, शीला मंडल, मदन सहनी, पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा समेत एनडीए के सभी विधायक थे. इससे पहले संजय झा को सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास प्रधानमंत्री का कोई चेहरा नहीं है. विपक्ष के उम्मीदवार बोली लगाकर कर आए हैं. झंझारपुर की जनता समझदार है. झंझारपुर में मेडिकल कॉलेज बना रहा है, दरभंगा में एम्स बन रहा है. एयरपोर्ट से क्षेत्र का विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि कोसी में हाई डैम नहीं बनेगा, तब तक मिथिला का विकास नहीं होगा. इस पर अमित शाह को पत्र दिया है और इसको लेकर उम्मीद है अगले पांच में हाई डैम बनेगा. बाढ़ से मिथिला को मुक्ति मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version