प्यार के लिए मध्यप्रदेश से बिहार आई लड़की, निकाह के 18 दिन बाद बजरंग दल संग पहुंचा परिवार

Love Marriage: युवती के पिता ने मध्य प्रदेश के विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व भाजपा नेताओं से भी पुत्री की बरामदगी में मदद करने की गुहार लगायी. पूरे मामले को सांप्रदायिक और लव जिहाद का रंग देने की कोशिश हुई, लेकिन बिहार पुलिस का कहना है कि यह प्रेम-प्रसंग का मामला है.

By Ashish Jha | June 2, 2025 10:25 AM
an image

Love Marriage: मधुबनी. ऑनलाइन पबजी खेल (PUBG) से संपर्क में आई मध्यप्रदेश की युवती को झंझारपुर के एक युवक से प्यार हो गया. दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. प्यार के लिए लड़की ने अपना घर छोड़ दिया और लड़के के पास आ गयी. लड़के ने भी प्यार को दरवाजे पर देख स्वीकार किया और दोनों का निकाह हो गया. पिछले 18 दिनों से दोनों पति-पत्नी के रूप में जीवन जी रहे थे. इस बीच मध्य प्रदेश के उमरजटिया थाने में युवती के पिता ने एफआईआर दर्ज करायी. परिजनों के साथ झंझारपुर पहुंची एमपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से युवती को बरामद कर लिया. पुलिस उसे अपने साथ ले गयी. वहीं, उसका पति गिरफ्तारी के डर से फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

झंझारपुर पहुंची मध्य प्रदेश की पुलिस

बताया जाता है कि मध्यप्रदेश के उमरजटिया थाना क्षेत्र निवासी ने अपनी 18 वर्षीया बेटी के अपहरण की प्राथमिकी 25 अप्रैल को दर्ज कराई थी. रविवार को मध्यप्रदेश पुलिस के एएसआई सोनेलाल ठाकुर, सिपाही बलवीर सिंह व दो महिला सिपाही झंझारपुर पहुंचे. बताया जाता है कि पुलिस व परिजन सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर की जानकारी मिली. झंझारपुर पुलिस के सहयोग से लड़की को बरामद कर लिया. जानकारी के अनुसार, नगर परिषद क्षेत्र के सुल्तान उर्फ मंगला का पुत्र सलमान ने लड़की को यहां बुलाया था.

पिता के साथ जाने को तैयार नहीं थी युवती

बिहार पुलिस ने बताया कि 18 दिन पहले ही दोनों का निकाह हो चुका है. मध्य प्रदेश पुलिस के साथ आए पिता और बहन के साथ वह काफी मशक्कत के बाद जाने को तैयार हुई. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया की मध्य प्रदेश पुलिस ने सहयोग मांगा था. मामला वहीं दर्ज है. वहां न्यायालय में प्रस्तुत किया जाना है. प्रेमी पति फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार युवती के पिता ने पूरे मामले को सांप्रदायिक और लव जिहाद का रंग देने की कोशिश की. यहां तक कि लड़की के पिता और बहन के साथ बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद आदि संगठनों के लोग थाना पहुंचे थे.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version