Madhubani News : कम क्षमता के बंच केबल रहने से बिजली आपूर्ति प्रभावित
तेज धूप व उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं. जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है, उसी तरह बिजली की खपत में वृद्धि हो गयी है.
By GAJENDRA KUMAR | July 8, 2025 10:53 PM
मधुबनी.
तेज धूप व उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं. जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है, उसी तरह बिजली की खपत में वृद्धि हो गयी है. मधुबनी डिविजन में पिछले चार दिन में 5 मेगावाट बिजली की खपत बढ़ गयी है. बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, डिविजन के शहरी क्षेत्र में अभी 30 मेगावाट से ज्यादा बिजली खपत हो रही है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 90 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है. लोड बढ़ने के कारण आए दिन कई जगह पर ट्रांसफार्मर में फ्यूज खराब होने की समस्या बढ़ गयी है. साथ ही कम क्षमता के बंच केबल होने के कारण बंच केबल जलने की समस्या भी हो गई है.
कम क्षमता के ट्रांसफार्मर के कारण फ्यूज की बढ़ी समस्या
विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने बताया कि बिजली विभाग उपभोक्ता के सुविधा को लेकर सदैव तत्पर है. महराज गंज, बाटा चौक, बड़ी बाजार, स्टेडियम रोड में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के साथ बंच केबल को सही करने के लिए विभाग के मिस्त्री कई बार गया, लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है. अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो रहा है. इस कारण परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .