Bihar News: 32 घंटे बाद बरामद भाजपा सांसद अशोक यादव का बेटा विभूति, रविवार से था लापता

Bihar News: 32 घंटे की मशक्कत के बाद जिले के सांसद अशोक यादव के लापता बेटा विभूति कुमार यादव मिल गया है. युवक को सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन मोड़ से बरामद किया गया.

By Rani | June 16, 2025 6:46 PM
feature

Bihar News: मधुबनी के सांसद अशोक यादव के लापता पुत्र विभूति कुमार यादव को 32 घंटे बाद पुलिस ने ढूंढ निकाला है. पुलिस ने लापता युवक को सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन मोड़ से बरामद किया. एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई थी. लापता युवक के पास कोई मोबाइल फोन नहीं था. वह खुद ही घर से निकला था. लेकिन क्यों और किस स्थिति में गया, यह अभी स्पष्ट नहीं है. पूछताछ के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी.

रातभर सक्रिय रही पुलिस

एसडीपीओ ने बताया कि युवक का कोई लोकल संपर्क नहीं था. वह दिल्ली में रहता है. युवक शारीरिक रूप से थोड़ा कमजोर है. युवक की तलाश में जुटी पुलिस की टीम रातभर सक्रिय थी. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. टीम समस्तीपुर, मधुबनी और मुजफ्फरपुर मार्ग पर तैनात थी. जिसके बाद युवक को सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन मोड़ से बरामद किया गया.

दरभंगा पुलिस के सहयोग से मिला विभूति

भाजपा सांसद अशोक यादव ने कहा कि बेटा रातभर सोया नहीं है. शरीर पर मच्छरों के काटने के निशान हैं. अभी उससे बातचीत नहीं हुई है. पता नहीं चला कि उसने कुछ खाया भी है या नहीं. गंभीरता से बातचीत के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा. वह घर से क्यों निकला. उन्होंने कहा कि कल से बहुत परेशान था. आज दरभंगा पुलिस के सहयोग से बेटा वापस मिल गया है.

रविवार सुबह से लापता था विभूति

विभूति कुमार यादव रविवार सुबह दरभंगा स्थित घर से लापता हो गया था. सुबह 8 बजे वो घर से अचानक निकला और उसके बाद से उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी. मधुबनी सांसद अशोक यादव ने बेटे की गुमशुदगी को लेकर लहेरिया सराय थाने में आवेदन दिया था. इस मामले पर साइबर सेल की टीम भी काम कर रही थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने जारी किया था गुमशुदगी का पोस्टर

सोमवार को दरभंगा पुलिस ने गुमशुदगी को लेकर पोस्टर भी जारी किया था. बता दें कि विभूति दिल्ली में लॉ की पढ़ाई कर रहा है. वह LLB के सेकेंड ईयर के छात्र है. उनका पर्स और मोबाइल घर पर ही था. रविवार को वो लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला स्थित घर से गायब हो गए था.

इसे भी पढ़ें: मधुबनी: “पिताजी का राज नहीं…” तेजस्वी पर खूब बरसे प्रशांत किशोर, कहा- पता चल जाएगा बिहार का…

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version