Madhubani Crime News: मधुबनी में गेहूं काट रहे व्यक्ति की कुल्हाड़ी व लाठी से पीटकर हत्या

Madhubani Crime News राम एकबाल यादव को खदेड़ कर मारना शुरू किया.  राम एकबाल को बुरी तरह पीटा गया. वह गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर गया.

By RajeshKumar Ojha | April 20, 2025 9:25 PM
an image

Madhubani Crime News बिहार के मधुबनी जिला के फुलपरास थाना क्षेत्र के सीतापट्टी महिंदवार गांव में रविवार को जमीन विवाद में राम एकबाल यादव (45) की कुल्हाड़ी व लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. वह अपने घर से  एक किलोमीटर दूर खेत में गेहूं काट रहा था.

इसी दौरान 12 लोग लाठी व कुल्हाड़ी से लैस होकर खेत पर पहुंचे. राम एकबाल यादव को खदेड़ कर मारना शुरू किया.  राम एकबाल को बुरी तरह पीटा गया. वह गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर गया.  इलाज के लिए दरभंगा ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया.


बताया जा रहा है कि राम एकबाल यादव व रामशीष यादव, राम रतन यादव, लक्ष्मी यादव के बीच  10 वर्षाें से जमीन विवाद चल रहा था. कई बार सामाजिक स्तर पर पंचायत भी हुई. राम एकबाल यादव अपने भाई के साथ रविवार को गेहूं काटने गया था. इस पर दूसरे पक्ष के दर्जन भर लोग  लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से लैस होकर उसे रोकने गये.

राम एकबाल इन लोगों को देखते की खेत से भागने लगा.  दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे आधा किलोमीटर तक खदेड़ कर मारा-पीटा. जख्मी हालत में स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. वहां डाॅक्टर ने दरभंगा रेफर कर दिया.  रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.


इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे.  मारने वाले पक्ष के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक परिजनों ने कोई लिखित बयान नहीं दिया है. डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़े.. वाल्मीकि नगर: घर के आंगन में अचानक पहुंचा सात फीट का मगरमच्छ, देखते ही मची भगदड़

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version