Madhubani News : विधायक बचौल ने कार्यकर्ताओं से संपर्क कर संगठन मजबूती पर की चर्चा

Madhubani News : विधायक सह विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने प्रखंड क्षेत्र के बिस्फी, नूरचक, भैरवा, रघौली, चहुटा, नरसाम सहित गई गांव का भ्रमण किया.

By GAJENDRA KUMAR | May 18, 2025 11:34 AM
an image

Madhubani News : बिस्फी. विधायक सह विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने प्रखंड क्षेत्र के बिस्फी, नूरचक, भैरवा, रघौली, चहुटा, नरसाम सहित गई गांव का भ्रमण किया. लोगों का हालचाल जाना. वहीं कई मांगलिक और आध्यात्मिक कार्यों में भी भाग लिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संपर्क कर संगठन को मजबूत करने की बात कही. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में देश व राज्य विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है. लोगों के साथ जनसंवाद कर रहे विधायक ने कहा कि गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने से समाज के सभी वर्गों में खुशी की लहर है. भाजपा एक बार फिर से बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. एनडीए पूरी तरह एकजुट है. कहा कि हर घर नल जल योजना, पीएम आवास, शौचालय, सड़क, पुल, पुलिया, हवाई अड्डा, दरभंगा एम्स, मखाना बोर्ड का निर्माण आदि विकास काम तेजी से हो रहा हैं. मौके पर भाजपा जिला प्रवक्ता राजकिशोर मिश्र बुलेट, जिलाा उपाध्यक्ष रामशकल यादव, जिला मंत्री सुशील साहनी मंडल अध्यक्ष चंद्रजीत यादव, सुभाष चंद्र झा कन्हाई चंद्र झा सहित कई लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version