Madhubani News: बिहार में हैवान बना पिता, दूसरी बीवी के कहने पर बेटी को जिंदा जलाया

Madhubani News: 18 वर्षीय महजबीं को सोती हालत में उसके पिता ने केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. वह बुरी तरह आग में झुलस गई. आसपास के लोगों ने उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

By Ashish Jha | June 1, 2025 10:43 AM
feature

Madhubani News: मधुबनी. बिहार के मधुबनी में एक पिता की हैवानियत सामने आई है. दूसरी बावी के कहने पर पिता ने पहली पत्नी से पैदा हुई अपनी बेटी को आग के हवाले कर दिया है. घटना शहर के भौड़ा राघोनगर मोहल्ला की है. यहां 18 वर्षीय महजबीं को सोती हालत में उसके पिता ने केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. वह बुरी तरह आग में झुलस गई. आसपास के लोगों ने उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपित पिता और सौतेली मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

गंभीर हालत में दरभंगा रेफर

पुलिस को दिए गए बयान के आधार पर उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया गया है. नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे की घटना है. सदर अस्पताल में जख्मी हालत में महजवी का बयान रिकॉर्ड किया गया है. पुलिस के अनुसार मधुबनी सदर अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद उसे डॉक्टरों ने दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया है. युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है.

मां की मौत के बाद पिता ने की दूसरी शादी

घायल मजहबीं ने बताया कि उसकी मां तबस्सुम खातून की कुछ वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई. मां के मरने के बाद उसके पिता कुदरतुल्लाह ने रजीना खातून के साथ दूसरी शादी रचा ली. सौतेली मां कभी भी स्वीकार नहीं की और उसके बहकावे में आकर पिता बराबर मारपीट करते हैं. इस बार दोनों ने मिलकर हद कर दिया. जब वह कमरे में सोई थी, तब उसकी सौतेली मां एवं पिता ने मिट्टी तेल छिड़ककर जान मारने की नीयत से उसके शरीर में आग लगा दिया.

स्थानीय लोग करा रहे ईलाज

घायल मजहबीं ने बताया कि आग लगने से वह छटपटाते हुए बाहर भागी तो आस पास के लोगों ने आग बुझाई. उसे अस्पताल लोगों ने ही भेजा. इस घटना से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. पुलिस गिरफ्तार मां और बाप से पूछताछ कर रही है. गांव के लोगों ने दोनों को कठोर सजा दिलाने की मांग की है. बच्ची का इलाज भी स्थानीय लोग ही करवा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि बच्ची की हालत नाजुक है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे सख्त से सख्त सजा दिलायी जायेगी.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version