Madhubani News : जितवारपुर गांव को आर्ट एवं कल्चर ग्राम घोषित करे सरकार : विधायक

Madhubani News : मधुबनी विधान सभा क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ ने रविवार को प्रेस कर एनडीए गठबंधन की सरकार पर तंज कसा.

By GAJENDRA KUMAR | May 18, 2025 7:40 AM
an image

Madhubani News : मधुबनी. मधुबनी विधान सभा क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ ने रविवार को प्रेस कर एनडीए गठबंधन की सरकार पर तंज कसा. कहा कि झंझारपुर को शीघ्र जिला घोषित करे सरकार. उन्होंने कहा कि विकास की सारी योजनाएं झंझारपुर जा रही है. इससे मधुबनी एवं इसके आसपास के क्षेत्र का विकास ठप हो गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से राजनगर प्रखंड के जितवारपुर गांव को आर्ट एवं कल्चर ग्राम घोषित करने की मांग, सिंघानिया चौक से सूड़ी स्कूल वाया स्टेडियम रोड, महाराजगंज चौक व गांधी चौक सड़क का शीघ्र निर्माण की मांग की. विधायक ने आरके कॉलेज से बुबना उद्यान तक वाया किशोरी लाल चौक लोहरसारी चौक तक की सड़क निर्माण को जरूरी बताया. विधायक ने 11 नंबर एवं 13 नंबर गुमटी में आरोबी निर्माण के लिए केंद्र सरकार से सार्थक बात करने की मांग की है. शहर के चारों ओर रिंग रोड निर्माण कराने की मांग करते हुए कहा कि इससे शहर को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. विधायक श्री महासेठ ने कहा कि 16 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष के हाल के बिहार दौरे में वे राजद के प्रतिनिधि मंडल में शामिल होकर 10 सूत्री मांग रखा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में जब बिहार से झारखंड को अलग किया गया था तब बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से 179900 करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की मांग की गई थी. पर बिहार को कुछ भी नहीं मिला. बिहार को यह आर्थिक पैकेज देने की मांग उन्होंने वित्त आयोग के अध्यक्ष से की है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का बहुत सारा पैसा टाइड एवं यूनाइटेड फंड में बचा ही रह जाता है और वापस चला जाता है. बिहार में हाई डैम बनाने की आवश्यकता है. विधायक ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को और मजबूत बनाने एवं इसके लिए धनराशि की आवश्यकता सहित कई मांग वित्त आयोग के अध्यक्ष से की गई है. अब देखना है कि डबल इंजन की सरकार बिहार के विकास के लिए क्या कर पाती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version