Madhubani : मधुबनी . आंधी-तूफान में बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए बिजली विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल और मई महीने में आंधी तूफान आने की संभावना रहती है, जिसके कारण बिजली के तार, पोल व जंफर सहित ट्रांसफार्मर खराब ज्यादा होते हैं. इसके लिए विभाग ने मिस्त्री की संख्या में संख्या में इजाफा किया है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि सामान्य दिनों के लिए 15 मिस्त्री विभाग के पास उपलब्ध रहता है. लेकिन विशेष परिस्थिति के लिए 20 मानव बल बढ़ाया गया है. विभाग के पास अभी 35 मिस्त्री उपलब्ध है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बारिश के समय में मिस्त्री को पोल पर चढ़कर काम करने के लिए विभाग ने मिस्त्री को ग्लब्स, लकड़ी युक्त चप्पल, पेंचकस, टॉर्च व कैप दिया जाता है, ताकि रात के समय में पोल पर चढ़कर काम करने में कोई परेशानी नहीं हो. विशेष परिस्थिति में जिस मिस्त्री को बुलाया जाता है उसे तत्काल काम करने के लिए आवश्यक सामान उपलब्ध कराया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें