Madhubani News : मेडिकल सेल्स प्रमोशन इंप्लाई कल रहेंगे हड़ताल पर

अखिल भारतीय संगठन एफएमआरएआइ के आह्वान पर 9 जुलाई को पूरे भारत में मेडिकल एवं सेल्स प्रमोशन इंप्लाई मांगें पूरी कराने के लिए हड़ताल पर करेंगे.

By GAJENDRA KUMAR | July 7, 2025 9:44 PM
feature

मधुबनी. अखिल भारतीय संगठन एफएमआरएआइ के आह्वान पर 9 जुलाई को पूरे भारत में मेडिकल एवं सेल्स प्रमोशन इंप्लाई मांगें पूरी कराने के लिए हड़ताल पर करेंगे. यह जानकारी बीएसएसआरयू के जिलाध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि संघ की मुख्य मांगों में सरकारी अस्पतालों और संस्थानों में दवा प्रतिनिधियों एसपीइएस के प्रवेश पर प्रतिबंध हटाने, जीवन रक्षक दवा सहित सभी दवाओं को जीएसटी से मुक्त करने, आवश्यक दवा की कीमतों को नियंत्रित करने, सभी दवा के निर्माण वितरण और मूल्य निर्धारण पर सार्वजनिक निगरानी लागू करने, निजीकरण पर रोक लगाने और दवा प्रतिनिधियों के लिए न्यूनतम पेंशन 9 हजार रुपये सुनिश्चित करने के अलावा राज्य सरकार से दवा प्रतिनिधियों के लिए न्यूनतम वेतन 26910 घोषित करने, काम के घंटे 8 घंटे तय करने और ओवरटाइम लागू करने सहित अन्य मांगें हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version