मधुबनी. मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के सफलता के लिए शुक्रवार को नगर भवन में मधुबनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार झा की अध्यक्षता में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, एईआरओ, बीएलओ सुपरवाइजर व बीएलओ की समीक्षा बैठक हुई. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मधुबनी विधानसभा क्षेत्र सह एसडीओ सदर ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को समय से निबटारा करने का निर्देश दिया. मधुबनी विस क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 365809 है. सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध करा दी गयी. वितरित किये गये गणना प्रपत्र में से 31,49,12(86.09) प्रतिशत गणना प्रपत्र भरा हुआ प्राप्त हुआ है. जिसमें 3,100,71 (84.76%) को बीएलओ ने एप के माध्यम से अपलोड कर दिया है. शेष के अपलोड की प्रक्रिया जारी है. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र के 82.81 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्र के 85 प्रतिशत मतदाताओं का गणना प्रपत्र अपलोड कर दिया है, ताकि किसी योग्य व्यक्ति का नाम प्रारूप मतदाता सूची मे शामिल होने से वंचित नहीं रहे. एसडीओ ने सभी मतदान केंद्र के लिए नामित बूथ लेवल एजेंट से बीएलओ को संपर्क कहने का निर्देश दिया. ताकि चुनाव आयोग द्वारा दिये गए निर्देश का अनुपालन हो सके. बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी सदर दिवाकर चौधरी, सभी ग्यारह एईआरओ ,सभी 376 बीएलओ 37 सुपरवाइजर उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें