कलुआही. थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार एवं बीडीओ स्वर्ण वर्षा की संयुक्त अध्यक्षता में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. वहीं, बीडीओ स्वर्ण वर्षा ने लोगों से शांति पूर्वक पर्व मनाने की अपील की. थाना अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने कहा कि इस बार मोहर्रम पर्व में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. क्षेत्र में कही भी डीजे नहीं बजाया जाएगा. हर जगह पुलिस की पैनी नजर रहेगी. असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. हुड़दंग मचाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में पूर्व प्रमुख जीवछ यादव, शकील अहमद, गुलजार अहमद, उदय कांत चौधरी, मोहन सिंह, अमिंद्र साफी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें