बिस्फी. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा केंद्र में सफलता पूर्वक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 साल पूर्ण होने पर बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने बुधवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनाव पर चर्चा की. कहा कि वास्तविक रूप से भारत में बेमिसाल कार्य हुए हैं. भारत को विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना, धारा 370 को हमेसा के लिए समाप्त कर कश्मीर को भारत अभिन्न अंग बनाना, भारत के राष्ट्र पुरुष मर्यादा पुरुसोतम भगवान श्रीराम का मंदिर बनवाना, दुनिया की सबसे बड़ी पुल चिनाब नदी पर बनाने जैसे ऐतिहासिक कार्य के साथ नालंदा विश्वविद्यालय का जीर्णोद्धार एनडीए सरकार की उपलब्धि हैं. कहा कि आइये हमलोग भी विकसित भारत में अपना योगदान देकर राष्ट्र सेवा का संकल्प ले. मौक़े पर जिला प्रवक्ता राजकिशोर बुलेट, मंडल अध्यक्ष चंद्रजीत यादव, राम सकल यादव, सियाराम महतो, दिलीप ठाकुर, पवन झा, पिंटू यादव, ललित यादव उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें