कलुआही. थाना क्षेत्र के लोहा चौक पर एनएच 527 बी के पश्चिम स्थित सोना चांदी की दुकान से चोरों ने सेंधमारी कर लगभग चार लाख के जेवरात की चोरी कर ली. चोर गल्ला से रुपये भी निकाल कर ले गये. दुकानदार अनिल ठाकुर राजनगर का रहने वाले हैं. लोहा चौक पर अरसे से सोना चांदी की दुकान कर रहे हैं. उनकी दुकान में तीसरी बार चोरी की घटना हुई है. सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य व कार्यकारी सचिव दिलीप झा ने कहा कि लोहा चौक के व्यवसायी काफी दहशत में हैं. आए दिन चौक पर चोरी की घटनाएं हो रही है. उन्होंने जिला पुलिस पदाधिकारी से लोहा चौक पर पुलिस चौकी खोलने की मांग की है. कहा कि पुलिस सही से गश्ती भी नहीं करती. व्यवसायी भोगेंद्र राय ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश अपराधी चोरी करते स्पष्ट देखे जा रहे हैं. पुलिस जांच कर अपराधी का खुलासा करे. आक्रोश व्यक्त करने वाले में पूर्व मुखिया निभाष कुमार राय, विश्वनाथ प्रसाद, प्रमोद झा, शंकर झा आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें