झंझारपुर. मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सदस्यों ने ललित नारायण जनता कॉलेज परिसर में बैठक की. जिसमें संगठन की आगामी शैक्षणिक कार्य योजनाओं पर चर्चा की. वहीं, छात्र हित से जुड़े कई मुद्दे पर अहम निर्णय लिए गए. बैठक में खास कर महाविद्यालय प्रशासन को पीजी (स्नातकोत्तर) की पढ़ाई शीघ्र प्रारंभ करने के लिए प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा. जिसमें छात्रों की समस्या और भविष्य की शिक्षा नीति और व्यवस्था को लेकर मांग की गयी. वहीं, संगठन के विस्तार के क्रम में तथा महिला अध्यक्ष नेहा राज तथा कॉलेज प्रभारी की नियुक्ति की गयी, ताकि कॉलेज स्तर पर संगठन और अधिक सक्रिय व प्रभावशाली भूमिका निभा सके. बैठक में जिलाध्यक्ष मुरारी मंडल उपस्थित थे. उन्होंने संगठन की दिशा व आगामी रणनीति पर विचार साझा किए. कॉलेज अध्यक्ष कुंदन भारती ने कहा कि वह आने वाले दिनों में छात्र के समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन की रूपरेखा बनायी जाएगी. बैठक में सिटू यादव, राजा राम, कन्हैया कुमार, नेहा राज, अंजलि झा, विजय कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें