56586 वर्ग फीट में बनेगा इंडस्ट्रियल जोन
नीतीश मिश्रा ने बताया कि झंझारपुर के लोगों ने 1980 के दशक में पेपर मिल का सपना देखा था, लेकिन कई कारणों की वजह से यह साकार नहीं हो सका. झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र स्थित औद्योगिक क्षेत्र में उसी पुराने पेपर मिल के स्टॉल ग्राउंड पर दो चरणों में मॉडल ग्रीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा. इसके तहत उद्योग विभाग ने पुराने पेपर मिल के स्थान पर सत्ताईस करोड़ पैंतीस लाख सत्तर हजार रुपए की लागत से प्रथम चरण में 56586 वर्ग फीट क्षेत्र में मॉडल ग्रीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की स्वीकृति दी है.
नए औद्योगिक भवनों का होगा निर्माण
नीतीश मिश्रा ने बताया कि जल्द ही पुराने पेपर मिल के स्थान पर प्लग एंड प्ले योजना के तहत बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) की जमीन पर नए औद्योगिक भवनों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें निवेशक अपनी इकाइयां शुरू कर सकेंगे. प्लग एंड प्ले योजना के तहत निवेशक सीधे अपना उत्पादन शुरू कर सकते हैं, जिससे उद्योगों की स्थापना आसान हो जाएगी.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Mughal Empire : दुष्ट चंगेज खां और तैमूर के वंशज थे मुगल, आश्रय की तलाश में भारत आया था बाबर
252.23 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण
इसके साथ ही बिहार सरकार ने नगर परिषद क्षेत्र झंझारपुर में बियाडा की सीमित उपलब्धता के कारण औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार को मंजूरी दे दी है. इसके लिए लोहना (झंझारपुर) में 252.23 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, ताकि झंझारपुर में औद्योगिक विस्तार किया जा सके.
रोजगार के मिलेंगे अवसर
इस ग्रीन इंडस्ट्रियल जोन के निर्माण से बाहरी और स्थानीय निवेशकों को आकर्षित करने की योजना है. निवेशकों द्वारा यहां नई इकाइयां स्थापित करने से झंझारपुर के लोगों को अपने ही शहर में बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे और उन्हें पलायन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: Gopalganj News: गोपालगंज में चार बिल्डिंग के लिए जमीन की तलाश, ने मांगी रिपोर्ट, जल्द काम होगा चालू