Madhubani : सहुरिया डकैती कांड में एक आरोपित गिरफ्तार
सहुरिया डकैती कांड मामले में पुलिस ने एक आरोपित डकैत को गिरफ्तार कर लिया.
By SHAILENDRA KUMAR JHA | July 31, 2025 4:41 PM
अंधराठाढ़ी . सहुरिया डकैती कांड मामले में पुलिस ने एक आरोपित डकैत को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित जयनगर थाना क्षेत्र के रमना नवटोली गांव के कमलेश कुमार सिंह बताया गया है. अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि कमलेश कुमार सिंह सहुरिया डकैती कांड में मौके पर मौजूद था. घटना में उपयोग किये गये मोबाइल भी बरामद किया है. बता दें कि बीते दिनों सहुरिया गांव में राजेश कुमार साहु के घर में डकैती की घटना हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .