बेनीपट्टी . प्रशिक्षण प्राप्त सभी बीएलओ का सोमवार को ऑनलाइन मूल्यांकन किया गया. इसमें बेनीपट्टी प्रखंड के बीएलओ का मूल्यांकन बेनीपट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री लीलाधर उच्च विद्यालय और कलुआही प्रखंड के बीएलओ का मूल्यांकन टीपीसी भवन कलुआही में संपन्न हुई. मूल्यांकन कार्य में 300 बीएलओ में से 274 बीएलओ ने भाग लिया. जबकि शेष बीएलओ के मोबाइल में तकनीकी समस्या आने के कारण लॉगिन नहीं हो पाया. मूल्यांकन कार्य 12 बजे अपराह्न से 12:30 तक चला. इसमें 30-30 प्रश्न ऑनलाइन के माध्यम से मोबाइल स्क्रीन पर डिस्प्ले हुआ, जिसका उत्तर मूल्यांकन में भाग लेने वाले बीएलओ ने दी. एक प्रश्न के लिए अधिकतम एक मिनट का समय निर्धारित था और एक मिनट के बाद वह प्रश्न अपने आप ही मोबाइल स्क्रीन से डिलीट हो जाता था. इस प्रकार मूल्यांकन कार्य क्षमताओं को जांचने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की एक बेहतर पहल थी और ऑनलाइन माध्यम से मूल्यांकन का एक नया अनुभव भी था. इस कार्य में तकनीकी सहयोग के लिए प्रखंड कार्यालय के स्तर के कर्मी अमित कुमार, रंधीर कुमार व राकेश कुमार सहित कई अन्य कर्मी जुटे थे. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम स्तर से इसके समन्वय के लिये अनुमंडल कार्यालय के निर्वाचन शाखा में प्रतिनियुक्त कर्मी ललित कुमार ठाकुर की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. जबकि बेनीपट्टी प्रखंड में इसका अनुश्रवण सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह- बीडीओ, महेश्वर पंडित और कलुआही प्रखंड में बीडीओ स्वर्ण वर्षा ने किया. मूल्यांकन कार्य के समापन के बाद निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह-एसडीएम शारंग पाणि पाण्डेय ने बीएलओ को उनके कर्तव्यों जिसमें विशेष कर चुनावी वर्ष में उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि बीएलओ निर्वाचन आयोग की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी में से एक है और उनके ही कार्यों पर मतदाता सूची की शुद्धता निर्भर करती है.
संबंधित खबर
और खबरें