मधुबनी . पीएम नरेंद्र मोदी का मिथिला का दौरा मील का पत्थर साबित होगा. एनडीए के शासनकाल में मिथिला में मिथिला का समग्र विकास हुआ है. जो अनवरत जारी रहेगा. यहां काफी काम हुआ है. जो काम बचा है वह भी होगा. ये बातें जिला अतिथि गृह में जदयू के जिला संगठन प्रभारी डॉ. रामप्रवेश पासवान ने कही. कहा कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पंचायती राज दिवस पर लोगों को संबोधित करेंगे. मधुबनी सहित संपूर्ण मिथिलांचल के लोगों से अपील है कि झंझारपुर के विदेश्वर स्थान आकर अपने नेताओं सुनें. इसके लिए केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह एवं जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा धन्यवाद के पात्र हैं.पूर्व एमएलसी प्रो. बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि मिथिला के लोग सौभाग्यशाली हैं. आजादी के बाद पहली बार देश के किसी प्रधानमंत्री का झंझारपुर की धरती पर आगमन हो रहा है. झंझारपुर में प्रधानमंत्री के आगमन के सूत्रधार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय पंचायती राज्य मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं संजय झा हैं. मौके पर जिलाध्यक्ष श्रीनारायण भंडारी, जदयू महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विक्रमशिला यादव, फूलदेव यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष मो. रजा अली, राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, राधाकांत चौधरी, अविनाश सिंह गौड़, सन्नी सिंह, त्रिलोचन झा, राजा चौधरी, संजीव झा मुन्ना, प्रभात रंजन, सीमा मंडल भी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें