मधुबनी. अनियमित बिजली आपूर्ति से आक्रोशित हनुमान बाग कॉलोनी स्टेडियम रोड के उपभोक्ताओं ने शनिवार को सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. हनुमान बाग कॉलोनी के डॉ. इंद्रमोहन झा, आलोक चंद्र झा, राहुल कुमार ने कहा कि तीन सौ उपभोक्ताओं को एक ट्रांसफार्मर से बिजली दी जा रही है. ट्रांसफार्मर पर लोड ज्यादा होने के कारण दिन में बीस बार फ्यूज खराब होने की समस्या हो रही है. रात के समय में खराबी होने पर शिकायत करने के चार घंटे बाद मिस्त्री आता है. मिस्त्री फ्यूज बनाकर जाता है. फिर फ्यूज उर जाती है. पिछले कुछ दिनों से हो रहे भयानक गर्मी के कारण लोगो को रात भर परेशानी रहती है. उपभोक्ताओं ने कहा कि विभाग के द्वारा एक साल पहले अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया गया, लेकिन उस पर लोड नहीं दिया गया. जिसके कारण इस तरह की समस्या हो रही है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने बताया कि सड़क किनारे बन रहे नाले के कारण अतरिक्त ट्रांसफार्मर को चालू नहीं किया गया. नाला निर्माण का कार्य पूरा हो गया है. अब अतरिक्त ट्रांसफार्मर को चालू कर लोड बांट दिया जाएगा. पुराने ट्रांसफार्मर पर लोड कम होने के बाद समस्या नहीं होगी. इस अवसर पर कॉलोनी के डॉ.कौशल कुमार झा, पप्पू झा,चेतन सिंह, सच्चिदानंद झा, मनीष सिंह, राकेश रंजन डिम्पल, संजय कुमार यादव, दीपक चौधरी सहित कई उपभोक्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध किया.
संबंधित खबर
और खबरें