Madhubani News : व्यक्ति आत्म विकारों से ग्रसित होकर दुखी रहते हैं: कंचन दीदी
कंचन दीदी ने बताया कि मानव जीवन में सर्व दुखों का कारण है पांच विकार जिसके हम सब अधीन हैं.
By GAJENDRA KUMAR | June 15, 2025 10:17 PM
मधुबनी.
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित श्रीमत भागवद्गीता प्रवचन माला के दूसरे दिन प्रवचनकरता भगवताचार्या राजयोगिनी कंचन दीदी ने बताया कि मानव जीवन में सर्व दुखों का कारण है पांच विकार जिसके हम सब अधीन हैं. कोई व्यक्ति या परिस्थिति हमें दुःख नहीं देता. बल्कि आत्म विकारों से ग्रस्त होने के कारण दुःखी हैं. आध्यात्मिक ज्ञान ही इन विकारों से छुटकारा दिला सकता है. आत्मिक शक्ति ही स्थिर संपत्ति है. आत्मा के अंदर सात गुण विराजमान है. जब सात गुण भरपूर रहते हैं तो आत्मा की बैटरी चार्ज रहती है. सात गुणों का लेवल जब कम होता है तो आत्मा की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है. आज सात गुणों की कमी होने के कारण अनेक प्रकार का संघर्ष है. जब सात गुणों से बैटरी चार्ज हो जाती है तो आत्मा सशक्त बनकर अपने स्व स्थिति पर विजय प्राप्त करने लगती है. मनुष्य जब विषयों का चिंतन करता है तब कामनाएं उत्पन्न होती है. कामना पूर्ति न होने से क्रोध पैदा होता है. क्रोध से अविवेक उत्पन्न होता है. तदोपरान्त योग पारायण बुद्धि नष्ट हो जाती है. इसीलिए मन की चंचलता को समाप्त करने का साधन है आत्म चिंतन और परमात्मा चिंतन.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मधुबनी न्यूज़ (Madhubani News) , मधुबनी हिंदी समाचार (Madhubani News in Hindi), ताज़ा मधुबनी समाचार (Latest Madhubani Samachar), मधुबनी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Madhubani Politics News), मधुबनी एजुकेशन न्यूज़ (Madhubani Education News), मधुबनी मौसम न्यूज़ (Madhubani Weather News) और मधुबनी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .